शिल्पी कौर को मिला दादासाहेब फाल्के अवार्ड । 29 जून को मुंबई के होटल सहारा स्टार में इंडियन टेलीविजन अवार्ड शो रखा गया था जिसमें काफी बड़े बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए थे ।
सेलेब्रिटी गेस्ट में स्नेहा उलाल, शिवांगी वर्मा, हिमानी शिवपुरी, ज्योति गायूबा, उर्वशी उपाध्याय, कबीर दुहान सिंह, विजय बदलानी, संजय गंगनानी, निर्मल सोनी, शाम मशालकर, विनोद सिंह, रूहान कपूर भी शामिल हुए । शिल्पी कौर को भी इंडियन टेलीविजन अवार्ड शो दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाजित किया गया ।
और वो वी एस प्रॉडक्शन की विनर भी रह चुकी है यूनिवर्स इंडिया का टाइटल विन किया उन्होंने ओर अपने फैमिली का नाम रोशन किया ।
प्रिया प्रजापति पीयू प्रॉडक्शन की ऑर्गनाइजर को कंटेंट क्रिएटर इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजित किया गया । और इनको ये अवार्ड अपनी मेहनत और काबीलियत से मिला है । और इन सब ने मॉडल की क्षेत्र में ऐक्टिंग के क्षेत्र में बहुत नाम कमाया ।और ये इस अवार्ड के असली हकदार थे मेरी इस जीत में सबसे बड़ा हाथ मेरी गुरु अभिलाषा जी का रहा।