रचना बतरा राजपूत बनी वीएस प्रॉडक्शन की टॉप यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल की मिसेज विनर ।28 मई को दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू के मैपल गोल्ड बैंक्विट में वीएस प्रॉक्शन की तरफ से टॉप यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल लेवल का शो रखा गया जिसकी ऑर्गनाइजर वर्षा पांडे और को ऑर्गनाइजर नीलम और प्रिया प्रजापति थी ।
और ये सीजन फॉर था।इस शो में डिजाइनर स्लॉट एसके प्रॉडक्शन के ऑर्गनाइजर संदीप गोस्वामी और सोनिया खटाना की तरफ से उतारा गया था और उन्होंने शो को पूरा सपोर्ट किया।
इस शो में सेलेब्रिटी गेस्ट पल्लवी सैनी, गुरप्रीत कौर थी।और शो की रौनक को बढ़ाया। और वीएस प्रॉडक्शन और पीयू प्रॉडक्शन की ब्रांड एंबेसडर विभा आंनद हिरणवार ,मनीषा प्रशांत धोमने ,पूर्णिमा गुप्ता , वरिंदर कौर राजपूत बनी।
जिनके सरो पर सजा ताज ब्रांड एम्बेसडर का। प्रीति त्यागी बनी शो स्टॉपर।
स्पेशल वॉक में अनुष्का फौजदार थी । जो कि भरतपुर की रहने वाली थी ।
रचना बतरा राजपूत बनी मिसेज विनर और अपने शहर मुंबई का नाम रौशन किया । रनवे में जानवी निकली शो स्टॉपर और अपने बिहार का नाम रोशन किया । सेलेब्रिटी टीवी ऐक्ट्रेस एलिना और अंकित यादव भी इस शो का हिस्सा बने और सर्थक चौधरी द्वारा मॉडल्स को ग्रूमिन दी गई। इस शो में मीडिया पार्टनर का भी बहुत हाथ था। जिन्होंने पूरे शो की कवरेज की।