मिसेज ज्योति कमलेश शिंदे बनी एस के यूनिवर्स इंडिया सीजन 21 की मिसेज विनर
नासिक: नासिक शहर की रहने वाली मिसेज ज्योति कमलेश शिंदे बनी एस के यूनिवर्स इंडिया सीजन 21 की मिसेज विनर बनी जो 21 जनवरी को नोएडा में गार्डन विस्ता आयोजित किया गया। 21 जनवरी को यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशन लेवल शो रखा गया नोएडा में जिसमे काफी मॉडल्स ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इसमें मिस, मिसेज, कि, मिस्टर कैटेगरी के लोगो ने पार्टिसिपेट किया । ै और डिज़ाइनर ड्रेसेस में अपने जलवे दिखाए । इस शो के ऑर्गेनाइज सोनिया खटाना एंड संदीप गोस्वामी एंड को ऑर्गेनाइज प्रिया प्रजापति है। और इस शो में सेलिब्रेट गेस्ट सार्थक चौधरी थे । और चीफ गेस्ट बीजेपी नेता संजेय टिटोरिया थे । और ये सीजन 21 था । एस के प्रॉडक्शन का जिसने सब मॉडल्स ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमे एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल मिसेज विनर बनी ज्योति कमलेश शिंदे । साथ ही में उने नैशनल अवॉर्ड से नवाजीत किया गया। संजय टिटोरिया बीजेपी नेता के हाथो । उन्होंने ये मुकाम पाने के लिए बहुत मेहनत की । और इस शो को चार चांद लगाए। ज्योति कमलेश शिंदे ने पहले भी काफ़ी सारे शो में जीत हासिल की है। अवॉर्ड आदर्श ग्राम सेवक पुरस्कार (स्टेट लेवल )2022, एमवील गुणीजन गौरव पुरस्कार (स्टेट लेवल ) 2022 , एमवीलए आर्दश नारीरत्न पुरस्कार (स्टेट लेवल ) 2022, शिवछत्रपती जीवनगौरव पुरस्कार 2023, 6 लोकमत समाचार का दी पुरस्कार, मिसेस महाराष्ट्र एलिटेस्ट पुरस्कार 2023, मिसेज महाराष्ट्र फेस ऑफ नासिक 2022, मिसेस दुबई इंटरनैशनल ब्लासिक मैवार्ड 2023, ये सारे पुरस्कार इन्हें सामजिक क्षेत्र में दिये हुये, योगदान हेतु और अदिवासी क्षेत्र की जनजातीयो की, महीलाओं का विकास, शिक्षा और रोजगार हेतु किये हुये फानों के प्रती और, बाल विवाह बंदी के कामो प्रती दिया गया है। उन्होंने नासिक शहर का नाम रोशन किया। और अपने घर वालो का भी ।मिसेज ज्योति कमलेश शिंदे काफ़ी अवार्ड और क्राउन अपने नाम कर लिया है । और वो एक जाना माना फेस बन चुकी है । उन्होंने मॉडलिंग में भी काफ़ी अच्छा अपना नाम बनाया हुआ है और एस के पोरोडक्शन कंपनी का नाम भी ऊंचा किया ।
——————

August 30, 2025
Mrs. category, Pooja Agarwal emerged as Sk Universe India International Season 27 Winner, Mrs. UP, and Piyu Production Brand Ambassador.2025
The White House Palace in Sector 70, Noida, transformed into a dazzling stage for the SK Universe India International 2025, a spectacular fashion and talent show that brought together some of the most gifted and...