अमरावती को दिलाया दादा साहेब फालके पुरस्कार

माहिरा आडवानी को दिनांक ०२/०५/२०२५ को मुम्बई के साहारा स्टार होटल मे फिलमोरा प्रोडक्शन की तरफ से दादा साहेब फालके पुरस्कार भारत की फिल्मी दुनिया का पहला अवार्ड है. जिसे इंडियन टेलिविजन अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है.

जिसमे फिल्मी दुनिया की जानी मानी हस्तिया मौजूद होती है. माहिरा आडवानी को ये अवार्ड अदा खान एक्ट्रेस सेलेब्रिटी के हाथो से दिया. पीयु प्रोडक्शन की इस शो की इव्हेन्ट पार्टनर है. माहिरा की काबीलियत देखते उसे यह अवार्ड मिला है. माहिरा इसे पहले कई फॅशन शो और क्लासिकल डान्स (कथ्थक) कॉम्पीडीशन में अवार्ड जीत चुकी है. जिसमे सबसे बडा अचिव्हमेंट २०२२ मे नेपाल काठमांडू मे (सार्क) देशो के बिच कॉम्पीटीशन में भारत के लिए गोल्ड मेडल १ विनर का खिताब अपने नाम किया था
इस प्रोग्राम में तारक मेहता शो के सोनु, बावरी जैसे सेलेब्रिटी को भी सन्मानीत किया गया है. हर तरफ माहिरा की तारीफ की जा रही थी ८ साल की छोटी उम्र मे बडो के बराबर खडे होने पर कामयाबी मिल रही है.
आज गर्व हो रहा है की २०२५ मे भी दादा साहब फालके टेलिव्हिजन अवार्ड से सन्मानित किया. माहिरा मनोज आडवानी विगत चार सालो की मेहनत और माहिरा के गुरू श्री प्रकाश मेश्राम सर कडी मेहनत और अपना किमती समय देकर उसे इस मुकाम पर पोहचाया है. इसके अलावा सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिन्सीपल और टिचर के सपोर्ट से हर कॉम्पीटीशन में सहायता हासिल किया है. माता पिता और समस्त आडवानी परिवार का नाम रोशन किया है.
by